इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Monetary Policy Committee: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक अनिश्चिताओं के बीच सतत आर्थिक सुधार के लिए लगातार नीतिगत समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है। ये बातें दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के ब्योरे को जारी करते हुई दीं।
आरबीआई के गवर्नर दास ने कहा यह (Monetary Policy Committee)
एमपीसी की बैठक के ब्योरे को जारी करते हुई आरबीआई के गवर्नर दास ने कहा कि अनिश्चितता की इस घड़ी में चुनौतियों का सामना करने के लिए सतर्क, तैयार और अच्छी तरह से प्रतिक्रिया देना समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि लगातार सुधार के लिए विभिन्न नीतियों से निरंतर समर्थन महत्वपूर्ण बना हुआ है।
दास ने कहा कि हमें बाहरी कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय जिंसों की कीमतों में वृद्धि से उत्पन्न होने वाली घरेलू मुद्रास्फीति के जोखिमों के प्रति सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।
आरबीआई ने इस माह की शुरुआत में अपनी तीन दिन की एमपीसी की बैठक में अपनी मुख्य नीतिगत दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर कायम रखा था। रिजर्व बैंक ने कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार का समर्थन करने के लिए यह निर्णय लिया था।
Also Read : बम यूक्रेन में गिरे, तबाही शेयर बाजार में मची, सेंसेक्स रिकार्ड 2702 अंक टूटा
Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल हमले के बाद ‘मार्शल’ लॉ का एलान