Friday, January 17, 2025
Friday, January 17, 2025
HomeBusinessBharatpe की इस कंट्रोलर पर लगा फंड की हेराफेरी के आरोप, नौकरी...

Bharatpe की इस कंट्रोलर पर लगा फंड की हेराफेरी के आरोप, नौकरी से किया बर्खास्त

- Advertisement -

Controller of Bharatpe

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतपे (Bharatpe) ने कंपनी के कंट्रोलर और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की पत्नी माधुरी जैन को नौकरी से निकाल दिया है। माधुरी जैन (Madhuri Jain) पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के पैसों का गलत इस्तेमाल किया और कंपनी के पैसों से खुद के लिए शापिंग की है। अत: फंड की हेराफेरी को लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है। अशनीर द्वारा अस्थायी छुट्टी पर जाने की घोषणा के एक दिन बाद माधुरी जैन को 20 जनवरी को छुट्टी पर भेज दिया गया था।

कुछ समय पहले ही अल्वारेज एंड मार्सेल इन्वेस्टिगेशन की शुरूआती जांच में माधुरी जैन का नाम सामने आया था। जांच में कंपनी ने पाया कि फंड का इस्तेमाल पर्सनल खरीददारी के लिए किया जा रहा था। वहीं अल्वारेज एंड मार्सल द्वारा चल रही जांच में जैन का नाम स्टार्टअप में वित्तीय अनियमितताओं से जोड़ा गया था।

शेयर होल्डरों की लड़ाई में कर रहे इस्तेमाल : जैन

जैन ने अपने बचाव में 10 फरवरी को भारतपे के बोर्ड को एक लेटर भेजा था। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कभी नहीं दिया, जिसे एक्सेप्ट किया जाए। जैन ने ‘गवर्नेंस रिव्यू’ को ‘रोविंग इनक्वायरी’ बताते हुए कहा कि उन्हें शेयर होल्डरों की लड़ाई के बीच मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि न तो मुझे इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी थी और न ही मैंने ऐसा कोई इस्तीफा दिया है। जैन के पति और कंपनी के मैनेजर ग्रोवर ने 19 जनवरी को बोर्ड की बैठक में जैन के इस्तीफे की पेशकश की थी। भारतपे के बोर्ड से ग्रोवर ने कहा था कि जैन के इस्तीफे पर आखिरी फैसला कंपनी में उनकी वापसी के बाद लिया जाएगा।

Also Read : Share Market में वापिस लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर

Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR