Copper And Nickel Prices
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन वायदा कारोबार में तांबे और निकेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू हाजिर बाजार की मांग बढ़ने से तांबे का वायदा भाव 4.80 रुपये की गिरावट के साथ 811.25 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
एमसीएक्स में तांबे का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 4.80 रुपये या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 811.25 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबे की वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 9 प्रतिशत तक गिर गई। इसके साथ निकेल का भाव 2,430.50 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलिवरी वाले निकेल अनुबंध का भाव 240.30 रुपये यानी नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,430.50 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 202 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश