Copper Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज 6 अप्रैल को भले ही शेयर बाजार में मेटल सेक्टर में तेजी दिखी और कॉपर के शेयर प्राइस भी बढ़े। हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) का शेयर 1.79 प्रतिशत चढ़कर 124.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। लेकिन दूसरी ओर घरेलू हाजिर बाजार में तांबे की मांग कमजोर रही, जिस कारण आज वायदा कारोबार में तांबे का वायदा भाव 1.25 रुपये की गिरावट के साथ 819.80 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर तांबे का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध 1.25 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 819.80 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,885 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों के कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।
Also Read : Paytm के शेयर में आई 5 प्रतिशत की तेजी, जानें वजह
Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी