Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeBusinessCorona 24 घंटे के अंदर भारत में सामने आए 7 हजार से...

Corona 24 घंटे के अंदर भारत में सामने आए 7 हजार से अधिक कोविड के मरीज, 306 की हुई मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Corona: देश में दक्षिणी अफ्रीका से आए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों की संख्या में इजाफा के साथ ररिवार को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों के कोरोना के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,774 नए मरीज सामने आए, जबकि इस दौरान 306 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर मौत के गाल में समा चुके हैं।

अगर, पिछले 24 घंटों में भारत में हुए कोरोना के टीकाकरण के आंकड़ें की बात करें तो शनिवार 89 लाख 56 हजार 784 देशवासियों ने कोविड का टीका लगवाया है। इसके साथ ही इसकी संख्या में इजाफा होते हुए एक अरब 32 करोड़ 93 लाख 84 हजार 230 पहुंच गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलें की संख्या 9,2281 रह गई है।

अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग कोरोना मुक्त (Corona)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, देश में जब से कोरोना की शुरुआत हुई थी और शनिवार तक तीन करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में 8,464 देशवासी कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसी तरह अगर मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार तक देश में 4 लाख 75 हजार 434 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है,जिसमें शनिवार के आंकड़े भी शामिल हैं।

रिकवरी दर 98 व मृत्यु दर 1 फीसदी (Corona)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मौजूदा समय रिकवरी दर 98.36 फीसदी है,जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत है। अगर मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.37 फीसदी पर बरकरार है।

देश के इस राज्य में है सबसे ज्यादा सक्रिय व मौत के मामले में आगे (Corona)

देश में पिछले 24 घंटों में केरल ही एक मात्र राज्य है, जहां कोरोना के सक्रिय व मौते के मामलें में सबसे आगे है। यहां पर सक्रिय मामले संख्या 39,240 बनी हुई है,जबकि इसमें 758 कमी आई थी। वहीं, इसी अवधि में 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,824 हो गयी है। राज्य में 4,308 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,08,764 हो गयी है।

वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या अब 10,131 रह गई है, जबकि अब तक 141243 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में 64,91,805 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। यह आंकड़े जब से देश में कोरोना शुरु हुआ था और अब तक (शनिवार) के हैं।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR