Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeTop News96 प्रतिशत घटे Corona Case, 24 घंटे में आए 13777 नए मामले

96 प्रतिशत घटे Corona Case, 24 घंटे में आए 13777 नए मामले

- Advertisement -

Corona Case
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

देश में कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 13 हजार 177 नए केस सामने आए हैं जबकि में 294 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29,194 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना की तीसरी लहर के पीक केस के मुकाबले ताजा केस 96 प्रतिशत तक कम हैं जोकि बड़ी राहत की खबर हे।
हालांकि केस की संख्या में मौतों के मामलों में खास कमी नहीं देखी जा रही है। अभी भी रोजाना औसतन 300 के करीब मौतें दर्ज हो रही हैं। वहीं दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सेजारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर का पीक आया था। 20 जनवरी को कोरोना के 347254 मामले दर्ज किए गए थे। इसके मुकाबले अब पिछले 24 घंटे में 13,177 केस आए हैं। इस हिसाब से देखें तो पीक आने के 35 दिन में ही नए मामले 96 फीसदी तक घट गए हैं।

टीकाकरण की रफ़्तार तेज़

Corona Vaccine Antibodies

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। अब तक 176.47 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। इस बार आई कोरोना की लहर भी पिछली दोनों लहरों की तुलना में हल्की रही। कुछ एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अब कोरोना जल्द ही एंडेमिक स्टेज में पहुंच जाएगा।

हालांकि देश के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना को लेकर अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। कोविड एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल किसी नई लहर की आशंका कम है, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि अब कभी कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी। क्योंकि यह वायरस लगातार खुद में बदलाव करता रहता है।

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR