Corona Cases Started Increasing Again
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक ओर चीन में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं भारत में भी एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) के केसों में उछाल आ रहा है। इस कारण चिंता बढ़ रही है कि कहीं भारत में चौथी लहर न दस्तक दे दे।
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1007 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.23 हो गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11,058 हो गई है।
वहीं 24 घंटों में कोरोना वायरस से 26 मरीजों की मौत हुई है। इन संख्या के बाद भारत में कुल मृतकों का आंकड़ा 5,21,736 हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 818 मरीज ठीक हुए हैं।
चौथी लहर की आशंका
बढ़ते केसों को देखते हुए अनजाने में ही चौथी लहर का अहसास होना शुरू हो जाता है। विश्व के 10 देशों में कोरोना की चौथी लहर आती नजर आ रही है। इनमें ब्राजील, अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, रूस, इटली, फ्रांस, जापान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और आस्ट्रिया शामिल हैं।
इन 5 राज्यों को स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 राज्यों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। इसमें हरियाणा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम के नाम शामिल हैं। मंत्रालय ने इन राज्यों से सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है। राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें।
भारत में कोरोना का दोबारा अटैक
पिछले 28 दिनों की बात की जाए तो देश में इस दौरान 5,474 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 40,866 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) का कहना है कि देश के 29 जिलों में हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। केरल, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली और मिजोरम की स्थिति बिगड़ रही है।
देशभर में पंजाब में मृत्यु दर अधिक
वहीं यह भी बता दें कि कोरोना से होने वाली मौतों में पंजाब सबसे आगे आता दिखाई दे रहा है। पंजाब के हर 100 मरीजों में 2.3% मरीजों की मौत हो रही है यानि यहां मृत्यु दर 2.3% है। नगालैंड की बात की जाए तो 2.1%, उत्तराखंड में 1.8%, महाराष्ट्र में 1.9%, मेघालय में 1.7% और गोवा में 1.6% मृत्यु दर है।
Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने
Also Read : Hariom Pipe Industries के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 40 फीसदी प्रीमियम पर हुए लिस्ट