Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeIndia NewsCorona Havoc कोरोना कहर: हर रोज लाखों नए कोरोना के मामलों ने...

Corona Havoc कोरोना कहर: हर रोज लाखों नए कोरोना के मामलों ने पहुंचाई दैनिक संक्रमित दर 10 फीसदी के पार, एक दिन में गई 277 जान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Corona Havoc: देश के हर कोने से लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले से प्रति दिन के संक्रमित दर में भी अब इजाफा होने लगा है। गत 24 घंटों में देश के विभिन्न राज्यों से नए वैरिएंट ओमिक्रोन को मिलकर कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने हैं। इतने भारी तादाद में नए मामलों के सामने आते ही दैनिक संक्रमित दर 10.64 प्रतिशत हो गई है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देश में 92 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। इसके साथ अब यह संख्या तक 1 अरब 52 करोड़ 89 लाख 70 हजार 294 पहुंच गई है।

 277 लोगों की गई जान एक दिन में Corona Havoc

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में एक लाख 68 हजार 63 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 75 हजार 790  हो गई है, जबकि इस दौरान इस महामारी से 277 लोगों की मौत हो चुकी है और अब यह आंकड़ा चार लाख 84 हजार 213 पर जा पहुंचा है।

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 69 हजार 959 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 70 हजार 131  हो गई है।

ओमिक्रोन से स्वस्थ्य हुए 10 हजार से अधिक लोग Corona Havoc

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की दर 2.29 और रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी पर बनी हुई है। अगर कोरोना के टेस्ट की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख 79 हजार 928 लोगों ने कोरना का टेस्ट करवाया है। इसके साथ अब तक देश में 69 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। वहीं, देश में ओमिक्रोन का संक्रमण भी तेजी के साथ बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटों में विभिन्न राज्यों से 4461 व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1247, उसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 10711 व्यक्ति उबर चुके हैं।

Read More : Share Market Today कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स बढ़त व निफ्टी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 154 अंक की बढ़त के साथ 17 शेयर्स में गिरावट

Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR