Corona Impact On Business
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस केस बढ़ने से कई जगह लाकडाउन और पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। इन पाबंदियों के कारण कुछ वाहन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कारखानों के कारखानें बंद पड़े हैं और इसका सीधार असर व्यापार पर पड़ रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल चीन में कोरोना वायरस के फैलने की दर कम ही है और काबू में है। लेकिन वहां के अधिकारी इस पर गंभीर है और इसे शन्य करने के लिए आमदा हैं। इस कारण प्रशासन ने कड़ी सख्ताई की हुई है। सिर्फ शहरी ही नहीं, बल्कि बंदरगाहों पर भी काफी सख्ती बरती जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शंघाई बंदरगाह की देखरेख करने वाली एजेंसी ने अब कागजात जमा करने का काम आॅनलाइन कर दिया है। वहीं लिआनुंगांग बंदरगाह ने विदेशी नाविकों को परिसर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। शेंजेन ने सीमा-पार मालवहन सेवा को स्थगित कर दिया है।
शेंजेन में लगा है लॉकडाउन
आईएचएस मार्किट के मुख्य अर्थशास्त्री-एशिया राजीव विश्वास ने कहा कि शेंजेन में लॉकडाउन लगने से आपूर्ति-शृंखला में गतिरोध पैदा होने का बड़ा जोखिम है। यदि शंघाई के अधिकारी भी लॉकडाउन लगाने का फैसला करते हैं, तो वैश्विक आपूर्ति गतिरोध का जोखिम और बढ़ जाएगा।
चीन की मुख्य-भूमि पर कोविड-19 संक्रमण के नए मामले मंगलवार को दोगुने होकर 3,507 पहुंच गए। इनमें से तीन-चौथाई अकेले जिलिन प्रांत में थे। इसके साथ हांगकांग में सोमवार को संक्रमितों की संख्या 26,908 थी। शेंजेन एवं चांगचुन में खानपान, ईंधन एवं अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी कारोबार बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बस एवं मेट्रो सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। वहां के लाखों निवासियों को संक्रमण की जांच कराने को कहा गया है।
Automobile Companies में उत्पादन अस्थायी तौर पर बंद
ऐसे में फॉक्सवैगन, टोयोटा, फॉक्सकॉन और कुछ छोटी कंपनियों ने भी अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। हालांकि हुवावेई टेक्नोलॉजीज, ऐपल, जनरल मोटर्स और बीवाईडी आटो ने इस बारे में अभी प्रतिक्रिया नहीं दी। बैंक आफ अमेरिका के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में कहा कि चीन में व्यापक स्तर पर लॉकडाउन का जोखिम बढ़ रहा है।
Also Read : Share Market में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछलकर 56410 पर पहुंचा
Also Read:- How To Share WhatsApp Status On Facebook : जानिए व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर कैसे शेयर करें