Corona In World
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस के भारत में प्रतिदिन 2.50 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं, वहीं विश्व की बात करें तो बीते दिन विश्व में 20.71 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं और 5,286 लोगों की मौत हुई है। वहीं 13.48 लाख मरीज ठीक हुए हैं।
विश्व में कोरोना (Corona) केसों में मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है। अमेरिका में 3.89 लाख मरीज सामने आए। दूसरे नंबर पर भारत है। भातर में बीते 24 घंटे में 2.38 लाख नए कोरोना के केस सामने आए हैं। हालांकि ये संख्य पिछले 2 दिनों के मुकाबले कम है। दूसरी ओर, 2.38 लाख नए केस के साथ स्पेन तीसरे स्थार पर है।
बता दें कि अमेरिका में 458 नई मौतें दर्ज की गई हैं। पूरे विश्व में 5.68 करोड़ एक्टिव मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले अमेरिका में 2.35 करोड़ हैं। दुनिया में अब तक करीब 33.13 करोड़ से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 26.90 करोड़ ठीक हो चुके हैं। वहीं, 55.63 लाख लोगों ने जान गंवाई है।
एक नजर दुनिया के आंकड़ों पर (Corona Virus)
- कुल संक्रमित: 33.13 करोड़
- ठीक हुए मरीज: 26.90 करोड़
- एक्टिव केस: 5.68 करोड़
- कुल मौतें: 55.63 लाख
कनाडा से आया Omicron : चीन
बीजिंग में ओमिक्रॉन का मामाल सामने आने के बाद चीन का कहना है कि कनाडा से आए इंटरनेशनल पैकेज के कारण बीजिंग में ओमिक्रॉन फैला है। इस बीच चीन में दो वर्षों में सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं। चीन में 223 नए मामले आए हैं।
Also Read : Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : AGS Transact IPO : एजीएस ट्रांजैक्ट का आईपीओ कल 19 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम