Corona New Cases
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि होती चली जा रही है। अगर बात पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना महामारी से संक्रमित नए केसों की करें तो 1 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं,जबकि 300 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
नए केस से साथ देश में बढ़े सक्रिय मामलें Corona New Cases
केंद्रीय स्वास्थ्य मंलालय की ओर से रविवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर पेश की गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 28 हजार 004 हो गयी है। जबकि इस अवधि में नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर पांच लाख 90 हजार 611 पर आ पहुंची है। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में 327 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ अब यह आंकड़ा चार लाख 83 हजार 790 हो गया है।
89 लाख से अधिक लोगों ने लिया कोविड टीका Corona New Cases
कोरोना संक्रमण के फैलाव के साथ देशवासियों ने टीकाकरण अभियान भी तेज किया हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश 89 लाख 28 हजार 316 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लिया है। इसके साथ अब इसकी संख्या बढ़कर सुबह सात बजे रविवार तक अरब 51 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 पर जा पहुंची है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 40,863 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 63 हजार 566 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 69 करोड़ 34 हजार 525 कोविड परीक्षण किया जा चुका है।
तीन हजार से ज्यादा आए नए वैरिएंट के केस Corona New Cases
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश गत 24 घंटों में 27 राज्यों में 3 हजार 632 लोगों कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमति हुए हैं। इसमें सर्वाधिक महाराष्ट्र में मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 1009, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं। वहीं, नए वैरिएंट से 1409 लोग ठीक हो कर अपने घर की ओर जा चुके हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की दर 1.34 और रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे