Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeCoronavirusCorona Pandemic हवाई टिकट रद करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों...

Corona Pandemic हवाई टिकट रद करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों को मिला रिफंड

- Advertisement -

Corona Pandemic हवाई टिकट रद करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों को मिला रिफंड

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona Pandemic : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के रूप में आई तीसरी लहर के कारण हवाई उड़ानों के टिकट रद करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों को रिफंड या टिकट का पैसा वापस मिल पाया है।

Sachin 4

यह बात एक आनलाइन सर्वेक्षण में सामने आई है। आनलाइन कम्युनिटी मंच लोकल सर्किल्स के एक सर्वेक्षण में पता चला है कि महामारी की तीसरी लहर आने की वजह से जिन लोगों को होटलों की अपनी बुकिंग निरस्त करनी पड़ी, उनमें से 34% को ही पैसा वापस मिला।

इस सर्वेक्षण में भारत के 332 जिलों से लोगों के 20,000 से अधिक जवाब आए। ओमीक्रोन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ने के कारण भारत में ऐसे अनेक लोगों को अपनी यात्रा रद्द या स्थगित करनी पड़ी जिन्होंने जनवरी से मार्च के बीच यात्रा कार्यक्रम बना रखा था।

Sachin 1

उनमें से कुछ ने एयरलाइंस और होटलों से बुकिंग के लिए जमा करवाई राशि वापस मांगी है। सर्वेक्षण में हवाई यात्रा निरस्त होने के संबंध में पहला प्रश्न पूछा गया था जिसके जवाब में 29% लोगों ने कहा कि ट्रैवल एजेंट्स और एयरलाइन कंपनियों ने रद्दीकरण स्वीकार कर लिया और पूरा पैसा लौटा दिया।

14% ने कहा कि उन्हें आंशिक राशि ही मिली है। 29% लोगों ने बहुत कम पैसा लौटाने की बात कही। करीब 14% लोगों के अनुसार उन्हें धनराशि नहीं लौटाई गई लेकिन बाद की तारीख के लिए उनका टिकट बुक कर दिया गया।

Sachin 2

लोकल सर्किल्स के संस्थापक सचिन तापड़िया के अनुसार इस मंच पर लोग राय दे रहे हैं कि सरकार को कोविड महामारी जारी रहने तक यात्रा बुकिंग रद किए जाने पर, खासतौर पर एयरलाइंस और होटलों के लिए राशि वापसी की विशेष नीति बनानी चाहिए। Corona Pandemic

Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता

Also Read : Collarwali : A Tigress who attained the tag of Super Mom died after 16 years

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR