इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Corona Situation In India: देश कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी हुई है। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 6,358 नए लोग सामने आए हैं। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से 293 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश भर में गत 24 घंटों के दौरान 653 नए मामले सामने आए हैं।
24 घंटों में दिखाई दिये 6 हजार से अधिक संक्रमित मरीज Corona Situation In India
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्राल की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,358 नये मामले सामने आए हैं। इन मामलों की वृद्धि के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 पर पहुंच गई है,जबकि इसी अविध में 293 लोगों की मौत हुई है और अब देश में मौत का आंकड़ा 4,80,290 हो चुका है। इसके अलावा देशवासियों ने पिछले 24 घंटों में नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच 72 लाख 87 हजार 547 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है। अब तक देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या एक अरब 42 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 पर पहुंच गई है।
देश में लोगों की रिकवरी दर 98 फीसदी से अधिक Corona Situation In India
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत भर में 6,450 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,43,945 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में सक्रिय मामले 385 घटकर 75456 रह गये हैं। इस समय देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी है तो वहीं, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी पर बनी हुई है। इसके अलावा देश में कोरोना से लोगों की मृत्यु दर 1.38 फीसदी रह गई है।
केरल राज्य में सबसे ज्यादा मामले Corona Situation In India
इस समय देश में केरल राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे ज्यादा बने हुए हैं। हालांकि गत 24 घंटों में केरल राज्य सक्रिय मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 1,464 कम होते हुए अब इनकी संख्या घट कर राज्य में 21,908 पर आ गई है। वहीं, 24 घंटों में केरल में 2864 कोरोना से मुक्त हुए हैं और अब यह संख्या 5168028 हो गयी है। इस अवधि में 236 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,822 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य में गत 24 घंटों में कोरोना के 629 सक्रिय मामले बढ़े हैं। अब इनकी संख्या 14,127 हो गयी है, जबकि राज्य में इसी अवधि में 21 लोगों की जान संक्रमण से गई है और यह आंकड़ा अब 141454 हो गया है।
Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी