Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeCoronavirusCorona Update 10 April : भारत में रविवार को 1,029 नए केस आए...

Corona Update 10 April : भारत में रविवार को 1,029 नए केस आए सामने

- Advertisement -

Corona Update 10 April 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी जबकि कुछ दिनों से इसमें लगातार इजाफा हो रहा। डेली मामले बढ़त में आ रहे है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में रविवार को आज 1,029 नए केस सामने आए हैं और 29 लोगों की जान गईं है। अभी तक इंडिया में इस वायरस से मौतों की संख्या 5,21,685 है।

सक्रिय केस इतने

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सक्रिय मामले घटकर 11,132 हो गई हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल हैं। (Corona Update 10 April) मंत्रालय ने कहा कि रिकवरी दर वर्तमान में 98.76 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 प्रतिशत थी।

वैक्सीनेशन अभियान जारी

Corona Update 10 April 

इसमें कोई शक नहीं कि केंद्र के सकारात्मक प्रयासों के चलते हमने काफी हद तक कोरोना पर काबू पा लिया है। ज्ञात रहे कि दिसंबर माह में केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सख्त हिदायतें दी थी जिसके चलते आज सभी राज्यों में केस थमे हैं।

विश्व में कब और कहां मिला था पहला कोविड केस

Corona Update 10 April 

ज्ञात रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया। न जानें कितने लोगों को इस दौर में अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा। लेकिन पिछले कुछठ दिनों में कोरोना ने फिर चीन में अपने पांव पसार लिए हैं जिस कारण वहां की सरकार को कई शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ गया। यहां करोड़ों लोग फिर घरों में कैद हो चुके हैं।

Also Read : Apartments Sales Report : एक करोड़ से ज्यादा कीमत के घरों की मांग 83 फीसदी बढ़ी

Also Read : Petrol Diesel Rates Today 9 April : लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR