Corona Update 21 March 2022
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज इस संख्या में फिर से कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,549 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आज कमी आई है ।
इतने लोगों ने गंवाई जान
मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,510 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
रविवार को देश में कोरोना के 1,761 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 2,075 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 25,106 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
Corona Update 21 March 2022
Also read:- How Turn Your Photo Into WhatsApp Stickers : जानिए आप अपनी फोटो को व्हाट्सएप स्टिकर में कैसे बदल सकते है