Corona Update 22 March 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
अब कोरोना के कैसो की संख्या दिन पर दिन कम होती नज़र आ रही है। आज की बात करे तो कोरोना के 1,581 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,10,971 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 23,913 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से देश में 33 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,16,543 हो गई।
वैक्सीन लग चुके लोगो की संख्या
केंद्र सरकार के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.56 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। सरकार के तेज टीकाकरण अभियान के कारण देशवासियों को सुरक्षा कवच मिल चुका है जिसका असर स्पष्ट देखा जा सकता है। आए दिन कोरोना का खात्मा होता जा रहा है।
हेल्थ डिपार्टमेंट का क्या है कहना ?
वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना कि कौराना दौर में 70 प्रतिशत उन मरीजों की मौत हुई जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। अन्य बीमारियों के कारण ही उनका इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं था जिस कारण उनको अपनी जान गवानी पड़ी।