Sunday, January 5, 2025
Sunday, January 5, 2025
HomeBusinessCorona Update: कम हुए नए केस, बीते 24 घंटों मे देश से...

Corona Update: कम हुए नए केस, बीते 24 घंटों मे देश से आए 2,288 नए मरीज, इन आयु वर्ग के युवाओं को मिली चुकी कोरोना की पहली खुराक

पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना से मौतोे के आंकड़ों की कमी आई है। 

- Advertisement -

Corona Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारत में कोरोना वायरस (corona virus) के नए मामलों में मंगलवार को कुछ कमी आई है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना  के मामलों के तेजी और कमी का दौरा जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 महामारी से 2,288 लोगो नए संक्रमित हुई हैं,जबकि 10 लोगों की इस महामारी से पिछले 24 घंटों में मौते हुई हैं। वहीं, देश में इस समय छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 3 करोड़ से अधिक इन बच्चों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है।

इन आयु वर्ग को मिल चुकी पहली खुराक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि देश में 2-14 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को COVID 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है

3 हजार से ज्यादा लोग हुई ठीक

मंत्रालय के मुताबिक, आज नए मामलों में कई कमी के साथ राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 3,044 लोग स्वस्थ होकर अपने घर की ओर जा चुके हैं। देश कुल सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज करते हुए  19,637 पर आ गई है। कल यह संख्या 20 हजार के पार थी। वहीं, भारत में अब तक कोरोना महामारी से 5,24,103 लोगों की मौते हो चुकी हैं।

डेली पॉजिटिविटी रेट अब हुई इतने फीसदी

मिनिस्ट्री से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों का दर 0.05 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.47 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79 फीसदी हो गई।

वैक्सीनेशन का डेटा

मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,63,949 हो गई है।  नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 190.50 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार दूसरे दिन हुआ गुलजार, सेंसेक्स 107 अंक की तेजी पर खुला, निफ्टी 16000 हजाार के पार

ये पढ़ें: एएएचएल ने जुटाए एससीबी और ईसीबी से 25 करोड़, विश्व में सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनाने पर देगी ध्यान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR