Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025
HomeCoronavirusCorona Update डरा रहा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 2.34...

Corona Update डरा रहा मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में आए 2.34 लाख केस, सबसे ज्यादा केरल में

- Advertisement -

Corona Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,34,281 नए मामले सामने आए। 893 लोगों के मौत हुई है। लगातार तीसरे दिन भारत में कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि शनिवार की तुलना में कोरोना केस 0.5% कम हैं लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ रही है जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों की मौत हुई थी।

सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल में मिले हैं। केरल से 50,812 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 33,337, महाराष्ट्र में 27,971, तमिलनाडु में 24,418 और गुजरात में 11,794 केस आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल केस 4,10,92,522 पर पहुंच गए है। वही इसके अलावा देश में अब तक पिछले 24 घंटे में 3,52,784 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 3,87,13,494 लोग कोरोना से जंग जीत गए है ।

लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े

AI X-Rays To Detect Covid-19

एक तरफ जहां कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है तो वहीं दूसरी और मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 893 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। जो कल के मुकाबले ज्यादा है। कल 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। देश के कुल मौतों के आंकड़ा की बात की जाए तो अब तक 4 लाख 94 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR