Corona Virus Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस के मामलों में आज भी गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 6 हजार 396 नए केस सामने आए हैं। लेकिन कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में 201 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid 19) से ठीक होने की दर में और सुधर आया है देश के कुल सकारात्मक मामले 0.16 प्रतिशत ही रह गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 69 हजार 897 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 589 हो गई है। बताया गया है कि अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 67 हजार 70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में इतने एक्टिव केस (Corona Virus Update)
कल यानी वीरवार की बात करे तो कोरोना के 6 हज़ार 561 नए केस सामने आए थे जबकि बुधवार को 7 हज़ार 554 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 69,897 एक्टिव केस ही रह गए हैं। कोरोना से अब तक 5,14,589 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Also Read : Share Market Open : नहीं थम रही बिकवाली, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का