Corona Virus Update
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 20 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान पूरे देश में कोविड-19 से 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लगातार नए मामलों से सामने आने से अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.46 लाख के पार पहुंच गई है।
44 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश से कोरोना के 20,557 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस अवधि में 44 लोगों की मृत्यु हुई हैं। नए मामलों के साथ ही, देश में सक्रिय मामले यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 1,46,323 पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 19,216 मरीज इस महामारी से स्वस्थ होकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। इसके साथ देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.47% दर्ज किया गया है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/GZsSFIiEaC pic.twitter.com/VOSgooUiXu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) July 28, 2022
इतने लोगों को लगा टीका
मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना महामारी से 4,32,86,787 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 203.21 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 3,96,783 लोगों के कोरोना टेस्ट किये गये हैं।
इसको भी पढ़ें:
सरकार ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए दिये 1.64 लाख करोड़, BSNL में होगा BBNL का विलय