Coronavirus Alert
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलें दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीत दो दिनो इन संख्या 18 हजार के पार जा रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोनावायरस के 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले भी 18 हजार से अधिक नए मामलें सामने आ चुके हैं। इसकी साथ देश लगातार के सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि लोगों इस वैश्विक महामारी से भारी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं।
1.28 लाख पहुंच सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 18, 257 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कल की तुलना में कुछ कम नए मामले दर्ज हुए हैं। शनिवार को कोरोना के 8,840 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ देश में एक्टिव केस की संख्या रविवार को 1,28,690 पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी से बीते 24 घंटों में 42 मौतें हुई हैं,जबकि इस दौरान 14,553 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक कोरोना महामारी से 4,29,68,533 लोग ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, एक्टिव मामलों में कुल वायरस का देश में 0.30 फीसदी पर बना हुआ है। वहीं, रिकवरी रेट 98.50 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.08 फीसदी दर्ज किया गया है।
इतने लोग ले चुके कोरोना टीका
राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 198.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 4,32,477 लोगों की कोरोना की जांच की गई है।
इसको भी पढ़ें:
टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जुड़े 1.81 लाख करोड़, सबसे अधिक लाभ HUL को