Coronavirus Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कल के मुकाबले आज कोरोनावायरस के नए मामले मे गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद भी सोमवार को नए मामलों की संख्या 8 हजार के पार रही। लगातार देश में यह तीसरा दिन जब कोरोना के नए मामले 8 हजार के पार आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 8,582 मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को कुल 8,329 मामले मिले थे। आज नए मामलों में वृद्धि के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 47 हजार के पार चल रही है।
10 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के 8,084 मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में अब सक्रिया मामलों की संख्या 47,995 हो गई है, जबकि इस अवधि में इस वैश्विक महामारी से पूरे देश में 10 मौते हुई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 4,592 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं।
मृत्यु दर है इतनी
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों का दर 0.11 प्रतिशत है। इसेक अलावा दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत और इस महामारी से लोग का मृत्यु दर 1.21 फीसदी पर रिकॉर्ड किया गया है।
अब तक इतने लोग हुए कोरोना मुक्त
भारत में अब तक कोविड-19 से 4,26,57,335 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। सरकार के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
इसको भी पढ़ें:
शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर गिरा