Coronavirus Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों की रफ्तार हल्की धीमी पड़ी है। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना के 6 हजार के अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार की पार चली गई है। इससे पहले सोमवार को कोरोनावायरस के 8,084 नए मामले सामने आए थे।
50 हजार पर सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 6,594 नए मामले समाने आए हैं। नए मामलों के समाने आने से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 50,548 हो गई है।
यह है रिकवरी रेट
मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है। कोरोना का रिकवरी रेट रेट 98.67 फीसदी पर है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी दर्ज किया गया है।
सरकार ने इतने लोगों की दी डोज
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को 195.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। वहीं, देश में अब तक इस महामारी से 4,26,61,370 मुक्त यानी स्वस्थ हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में इतने हुए कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, नए मामलों के समाने आने के साथ देश में टेस्टिंग भी तेजी के साथ जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के लिए 3,21,873 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। अब तक देश में 85,54,30,752 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं।
इसको भी पढ़ें: