Coronavirus Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस की स्थिति में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले कई दिन से कोरोन के मामलें में तेजी के बाद आज कुछ इसमें राहत आई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को इसी संख्या 15 हजार के करीब थी। नये मामलों में वृद्धि के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी बढ़ती जा रही है और यह 92 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
बीते 24 घंटों में कोरोना से 25 मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना यानी कोविड-19 के 11,739 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आते है देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है। मतलब देश में 92,576 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है। वहीं, बीते 24 घंटों में इस महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना से 5,24,999 लोगों की मौत हो चुकी है।
इतने लोगों की मिली वैक्सीन
इसके अलावा देश में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 197.08 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। भारत में अब तक 4,27,72,398 लोग कोरोना महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।
कोश्यारी हुये स्वस्थ
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी गत दिन पहले कोरोना के संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसको भी पढ़ें:
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 मार्केट कैप में आए 2.51 लाख करोड़, रिलायंस को हुआ घाटा