Monday, January 13, 2025
Monday, January 13, 2025
HomeBusinessForeign Exchange Reserves : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 39.4 करोड़...

Foreign Exchange Reserves : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 39.4 करोड़ डॉलर का उछाल, गोल्ड रिजर्व घटा

- Advertisement -

Foreign Exchange Reserves

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह तेजी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 मार्च, 2022 को खत्म सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया गया। हालांकि हफ्ते के दौरान देश के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) में गिरावट दर्ज हुई है।

रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 14.7 करोड़ डॉलर घटकर 42.32 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 5.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.981 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.240 अरब डॉलर हो गया।

इससे पूर्व 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 18 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया था। 11 फरवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था।

FCA 63.4 करोड़ डॉलर बढ़ी

RBI के मुताबिक रिपोर्टिंग वीक में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने का मुख्य कारण कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए और स्वर्ण आरक्षित भंडार में वृद्धि है। भारत की FCA रिपोर्टिंग वीक में 63.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 565.466 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

Also Read : IIP Data : देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 1.3 फीसदी का उछाल

Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR