Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
HomeUpcoming IPOएक और डेटा एनालिटिक्स कंपनी Course5 Intelligence लाएगी 600 करोड़ का आईपीओ

एक और डेटा एनालिटिक्स कंपनी Course5 Intelligence लाएगी 600 करोड़ का आईपीओ

- Advertisement -

Course5 Intelligence

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डेटा एनालिटिक्स व इनसाइट्स कंपनी Course5 Intelligence लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मसौदे के अनुसार, इस आईपीओ के जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपए का फंड एकत्रित करेगी। इसमें 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री मौजूदा प्रमोटरों द्वारा आॅफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी।

प्रमोटर अश्विन रमेश मित्तल, रिद्धिमिक टेक्नोलॉजीज, रिद्धिमिक टेक्नोसर्व एलएलपी और एएम फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट और शेयरधारक कुमार कांतिलाल मेहता ओएफएस के हिस्से के रूप में अपने शेयरों को बेच देंगे। कंपनी 60 करोड़ रुपए तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नए शेयरों की बिक्री के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी इनआॅर्गेनिक ग्रोथ, वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने, प्रोडक्ट व आईपी इनीशिएटिव को सपोर्ट करने, कई स्थानों पर कारोबारी विस्तार और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

326 गुना सब्सक्राइब हुआ था Latent View Analytics का IPO

बता दें कि इससे पहले साल 2021 में 10-12 नवंबर तक एनालिटिक्स सेवाएं उपलब्ध कराने वाली लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ आया था। इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 326 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग के दिन निवेशकों का पैसा 197 रुपये प्रति शेयर से 169 फीसदी बढ़कर 488.60 रुपये हो गया था और अभी भी इसके भाव करीब 590 रुपये हैं।

Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प

Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR