Covid-19 Alert
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ महीनें से देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव स्थिति देखी जा रही है। कोरोना की इस स्थिति ने देश में सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा कर दिया है, जोकि एक लाख के करीब आने वाली है और यह देश के लिए चिंता का विषय है। काफी महीने बाद एक बार फिरसे देश में कोरोना के सक्रिय मरीज 1 लाख तक पहुंचने वाले हैं, अगर नए मामलों भारी तादात में कम नहीं हुए तो। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना के 17 हजार से अधिक नए मामलें सामने आए हैं। इस महीन में यह दूसरी बार हुआ है कि जब एक दिन में 17 हजार के अधिक नए मामलें सामने आए हैं। इससे पहले चार महीनें पहले एक दिन इतने मामलें देश में रिकॉर्ड किये गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 20 से अधिक लोगों की मौते हुई हैं।
बीते 24 घंटों में 15 हजार से अधिक लोग हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मुताबिक, देश में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान 21 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। नए मामलों के लगातार बढ़ने से देश में सोमवार को कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 94,420 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में इस महामारी से 15,208 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ अब तक देश में 4,27,87,606 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
एक दिन में इतने लोगों को की हुई कोरोना जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, नए मामलों के बीच भारी संख्या में कोरोना टेस्ट भी जारी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसकी के साथ अब तक देश में कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 197.11 करोड़ लोगों वैक्सीन की डोज प्रदान की जा चुकी है।
इसको भी पढ़ें:
आज भी स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट