Covid-19 Update
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में कोरोनवायरस के नए मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति लगातार पिछले कई दिनों से जारी है। पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोनावायरस के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 20 से अधिक मौतें हुई हैं। देश में नए मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
29 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,09,568 पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना से चार करोड़ 34 लाख 86 हजार 326 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 29 लोगों की मौतें हुई हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 5,25,168 लोगों की मौते हो चुकी हैं।
बीते 24 घंटों में इतने लोग हुए स्वस्थ
मंत्रालय ने बताया कि, बीते 24 घंटों में देश में 14,684 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल चार करोड़ 28 लाख 51 हजार 590 पहुंच गई है। वहीं, देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत है।
इतने लोगों को मिल चुकी डोज
राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 197.84 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 9,09,776 डोज दी गई है। अगर बात कोरोना टेस्ट की करें तो बीते 24 घंटों में देश में 4,12,570 टेस्ट किये गए, जबकि अब तक देश 86.32 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।
इसको भी पढ़ें:
पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी, पंप में जाने से पहले चेक करें अपने शहर का रेट