Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeCoronavirusCovid 19 Update Today बीते 24 घंटो में भारत ने दर्ज 14,148...

Covid 19 Update Today बीते 24 घंटो में भारत ने दर्ज 14,148 नए मामले, 302 लोगों की मौत

- Advertisement -

Covid 19 Update Today

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Covid 19 Update Today : देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खात्मा होता नज़र आ रहा है। आपको बता दे कि रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 14 हजार 148 नए केस सामने आए हैं।

हालांकि कोरोना से एक दिन में 302 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 30,009 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कल यानी बुधवार की बात करे तो कोरोना के 15,102 केस सामने आये थे जबकि मंगलवार को 13,405 मामले मिले थे।

इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

कोरोना को हराने के लिए अब तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के अब कुल मामले बढ़कर 4,28,81,179 पर पहुंच गए है । वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलो में गिरावट आई है अब कुल 1,48,359 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना से देश में कुल 4,22,19,896 रिकवर हो कर अपने घर जा चुके हैं जबकि 5,12,924 लोग ने अपनी जान गंवई हैं।

Relief in India from Corona

महामारी को खत्म करने पर करें फोकस : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि भले ही आज परिस्थितियां वायरस के और भी ज़्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट के लिए आदर्श हों, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी तब खत्म होगी, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि दुनिया को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए।

Covid 19 Update Today

Also read:- Google Family Link: क्या आप रखना चाहते है अपने बच्चो के फ़ोन की Activities पर नज़र, तो गूगल फॅमिली लिंक को करे डाउनलोड

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR