Covid-19 Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कई दिनों से देश में 10 हजार से अधिक प्रति दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 15 हजार से अधिक नए मामलें सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी बीते 24 घंटों में 10 से अधिक मौते हुई हैं। देश मे नए मामलों के आने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है।
91 हजार पार सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान इस वैश्विक महामारी से 20 लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना के नए मामलों की वृद्धि के साथ देश में शनिवार को एक्विट केसों की संख्या 91,779 पर पहुंच गई है। देश के दैनिक पॉजिटिविटी दर में भी इजाफा हुआ है और यह अब 4.39 फीसदी हो गया है।
एक दिन में सामने आए 3,495 नए मरीज
मंत्रालय के मुताबकि, शुक्रवार की तुलना में शनिवार को एक दिन के अंदर देशभर से 3,495 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं, अब तक देश में 4,27,61,481 लोगो कोविड-19 महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 196.94 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
24 घंटों के 3 लाख से अधिक हुई कोरोना जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के साथ देश में टेस्टिंग प्रक्रिया भी तेजी के साथ चलाई जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना की 3,63,103 जांच की गई है। वहीं, अब तक कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसको भी पढ़ें:
पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें हुई जारी, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक इस भाव में है तेल
ये पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी