Covid Cases In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना केस (Corona Virus) अपने पीक से 80 प्रतिशत तक कम हो चुके हैं। लेकिन अब कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार घट रहे कोरोना केसों में अब मामूली उछाल आता दिख रहा है। हालांकि इसे अभी स्टेबल स्थिति में ही आंका जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 4,194 नए केस सामने आए हैं।
वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 255 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में अब तक कुल 5,15,714 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.52 प्रतिशत बना हुआ है।
देश में अब तक इतने लोग हो चुके ठीक (India Corona Cases Update Today)
कल यानी गुरुवार की बात करें तो कोरोना के 4,184 नए मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 4,575 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 42,219 एक्टिव केस ही रह गए हैं। वही कोरोना से अब तक 4,24,26,328 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर
Also Read : Financial Amount: विश्व बैंक ने जय बांग्ला के तहत पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश को दी 12.2 करोड़ डॉलर आर्थिक राशि