Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeCoronavirusCovid In India देश में 24 घंटे में आए 2,64,202 नए मामले,...

Covid In India देश में 24 घंटे में आए 2,64,202 नए मामले, ओमिक्रान के कुल केस हुए 5753

- Advertisement -

Covid In India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हो गए हैं जोकि कल के मुकाबले 4.83 फीसदी बढ़े हैं।

वहीं 1,09,345 लोग ठीक भी हुए हैं, अब देश में एक्टिव केस 12,72,073 हो गए हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने गत दिनों राज्य सरकारों के साथ बातचीत की गई थी। उन्होंने राज्य सरकारों को भी वैक्सीनेशन (Vaccination) में और तेजी लाने के आदेश दिए हैं। वहीं इसके साथ ही 1,09,345 लोग ठीक भी हुए हैं। अब देश में एक्टिव केस 12,72,073 हो गए हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने गत दिनों राज्य सरकारों के साथ बातचीत की गई थी। उन्होंने राज्य सरकारों को भी वैक्सीनेशन (Vaccination) में और तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर तेज

omicron pic 696x522 1

Third Wave of Covid कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार गत वर्ष आई दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है। क्योंकि इस बार की कोरोना वेव बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। वहीं चिंता की बात यह है कि जो लोग वैक्सीनेट (Vaccinated) हो चुके हैं वह भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 12 लाख के पार पहुंच गए हैं।

भारत में ओमिक्रॉन के 5,753 केस

omicron 1 2

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के नए मामले कल तक 620 रिपोर्ट किए गए। इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है। इनमें से ओमिक्रॉन पीड़ित 2162 लोग स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं वर्तमान में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (omicron in maharashtra) के सबसे अधिक 1,367 मामले हैं। वहीं राजस्थान दूसरे नंबर पर है। इस राज्य में इस नए वैरिएंट (New Varient) के 792 मामले, देश की राजधानी दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Also Read : Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR