Covid Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर जारी है। बीते 24 घंटे में देश में 2,58,089 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि 385 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या 16,56,341 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 19.65% है। वहीं लोगों के स्वस्थ होने की दर 95% से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके लग चुके हैं।
जानें अभी तक का डाटा (Corona Data)
सक्रिय कोरोना के केस: 16,56,341
कुल ठीक हुए मरीज: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रॉन के 8,209 मामले (Omicron Cases)
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 1,702 नये मामले आए। यह अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं। यानि कि 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इनमें महाराष्ट, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू और पश्चिमी बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।
Also Read : Share Market Update बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स 20 अंक ऊपर
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता