Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeCoronavirusCovid Vaccines : हेटेरो की इकाई को स्पूतनिक लाइट के विनिर्माण एवं...

Covid Vaccines : हेटेरो की इकाई को स्पूतनिक लाइट के विनिर्माण एवं बिक्री की मंजूरी मिली

- Advertisement -

Covid Vaccines

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना से जंग में देश को अब एक और हथियार मिलने वाला है। दवा कंपनी हेटेरो की बायोलॉजिक्स इकाई को भारत में कोविड रोधी टीके स्पूतनिक लाइट के सीमित आपात इस्तेमाल को विनिर्माण एवं बिक्री की मंजूरी मिल गई है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने हेटरो को यह मंजूरी दी है। इसके बाद कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हेटेरो भारत की ऐसी पहली बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जिसे स्थानीय स्तर पर कोविड-रोधी उत्पाद के लिए विनिर्माण और विपणन (एमएंडएम) मंजूरी मिली है।

हेटेरो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (क्लिनिकल डेवलपमेंट एंड मेडिकल अफेयर्स) शुभादीप सिन्हा ने कहा, ह्यस्पूतनिक लाइट से कोविड के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनती हैं। यह ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के खिलाफ भी कारगर है। बता दें कि स्पूतनिक लाइट केवल एक खुराक वाला टीका है जबकि भारत में और जिन टीकों को मंजूरी मिली है उनकी दो खुराक दी जाती है।

Also Read : Market Capitalisation: बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ जबर्दस्त उछाल, 2.72 लाख करोड़ रुपये की हुई वृद्धि

Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR