इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Free Corona Vaccination: निर्माण श्रमिकों और उनके स्वजनों को कोरोना टीकाकरण के लिए किसी संस्थान का इंजतार नहीं करना पड़ेगा। अब इन लोगों के कोरोनाटीकाकरण की जिम्मेदारी रियल एस्टेट क्षेत्र का निकाय क्रेडाई-एनसीआर उठाई है। मंगलवार को क्रेडाई-एनसीआर ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के तहत वह 15 मार्च तक 5,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों और उनके परिजनों का मुफ्त टीकाकरण कराएगा। हालांकि कोरोना टीका दिल्ली एनसीआर के निर्माण श्रमिकों को ही लगेगा।
नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल करेगी टीकाकरण Free Corona Vaccination
दिल्ली एनसीआर में निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारजनों का कोरोना रोधीटीकाकरण नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा। हालांकि अभियान की शुरूआत क्रेडाई-एनसीआर ने एचटी पारेख फाउंडेशन और एचडीएफसी कैपिटल मिलकर कर रही है।
15 मार्च तक मिल जाएगी पहली या दूसरी खुराक Free Corona Vaccination
क्रेडाई-एनसीआर ने बयान में कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 89 में एटीएस मैरीगोल्ड परियोजना में यह पहल शुरू हो गई है। 15 मार्च तक गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में विभिन्न निर्माण स्थलों पर 5,000 से अधिक लाभार्थियों यानी निर्माण श्रमिक और उनके परिवारों के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दे दी जाएगी।
Read More : Sensexrises तेजी पर रहा शेयर बाजार का कारोबार, सेंसेक्स 59,855 व निफ्टी 17,805 पर हुआ बंद