Friday, January 17, 2025
Friday, January 17, 2025
HomeBusinessButterfly में 81 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी क्रॉम्पटन ग्रीव्स

Butterfly में 81 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी क्रॉम्पटन ग्रीव्स

- Advertisement -

Crompton Greaves

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज में जल्द ही 81 फीसदी की हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक उपभोक्ता टिकाऊ सामान बनाने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लि. की होगी। कंपनी ने बताया कि वह 2,076 करोड़ रुपये में बटरफ्लाई गांधीमती की 81 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर (Crompton Greaves Consumer) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने प्रवर्तकों के साथ 1,403 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 55 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इन शेयर की कीमत 1,379.68 करोड़ रुपये है। तमिलनाडु स्थित बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज रसोई और छोटे घरेलू उपकरण बेचती है। इस अधिग्रहण से क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर को अपनी श्रेणी का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा कंपनी बटरफ्लाई के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक खुली पेशकश भी शुरू करेगी। इसमें बटरफ्लाई में 26 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी 1,433.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर हासिल की जाएगी। सीजीसीईएल कंपनी के ट्रेडमार्क हासिल करने के लिए बटरफ्लाई के प्रवर्तकों को 30 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेगी।

Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन की राजधानी में मिसाइल हमले के बाद ‘मार्शल’ लॉ का एलान

Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR