Crypto Market Shines
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अर्थव्यवस्था में मची उटा पटक के बीच आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में रौनक नजर आई है। क्रिप्टोकरेंसी की बादशाह कही जाने वाली करेंसी बिटकॉइन फिर से 40 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। वहीं, इथेरियम ने 3000 डॉलर का पर कारोबार कर रही है। आज 1.12 बजे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.89 ट्रिलियन डॉलर आ गया। इसमें 1.82 फीसदी की उछाल देखी गई है।
Coinmarketcap से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1.12 बजे तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.239 % उछलकर $40,664.50 पर कारोबार कर रही है। इसके तरह दूसरी सबसे बड़ा करेंसी इथेरियम (Ethereum Price Today) 4.36% की वृद्धि के बाद $3,036.85 पर आई है। आज बिटकॉइन का पूंजीकरण बाजार $774,200,720,794 पर आ गया है। पिछले एक सप्ताह से इसमें बढ़ोतरी का दौरा जारी है।
अन्य क्रिप्टो मुद्रा का हाल
- टेरा लूना – प्राइस: $89.47, बदलाव: +13.74%
- एक्सआरपी – प्राइस: $0.7695, बदलाव: +1.52%
- एवलॉन्च – प्राइस: $77.01, बदलाव: +1.42%
- कार्डानो – प्राइस: $0.9313, बदलाव: +0.79%
- सोलाना – प्राइस: $101.43, बदलाव: +0.17%
- बीएनबी – प्राइस: $416.99, बदलाव: +2.15%
- डोज़कॉइन – प्राइस: $0.1399, बदलाव: -0.16%
- शिबा इनु – प्राइस: $0.00002504, बदलाव: -0.27%
Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update