Cryptocurrency Bill
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डिजिटल करंसी (Digital Currency) क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित बिल फिलहाल 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट आने की संभावना नहीं है। सरकार अभी मुद्दे पर और ज्यादा विचार-विमर्श व चर्चा करेगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक बेहद जटिल विषय है। इसलिए इसे अभी और समय मिलना चाहिए। इसके साथ ही रेगुलेटरी फ्रेमवर्क में आम सहमति बनाना भी जरूरी है। सरकार इसका भी इंतजार कर रही है कि रिजर्व बैंक अगले कुछ महीने में डिजिटल मुद्रा लॉन्च करेगा।
वहीं सरकार द्वारा इस बात पर नजर रखी जा रही है कि यूरोपीय यूनियन और अन्य जगह क्रिप्टोकरेंसी पर ग्लोबल स्टैंडर्ड कैसे डेवलप होते हैं। इसके अलावा Cryptocurrency फ्रेमवर्क के बारे में और गहराई से समझने के लिए सरकार और RBI स्विट्जरलैंड में स्थित बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट से भी जानकारी ली जा रही है। यह सारी जानकारी वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने साझा की है।
2019 में बने विधेयक से अलग होगा Cryptocurrency
इस बिल का नाम हे क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021, यह विधेयक सरकार क्रिप्टोकरेंसी के नियम को मजबूत बनाने के लिए ला रही है। यह Cryptocurrency पर 2019 में बने प्रतिबंध और आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक से अलग होगा।
इस बिल की सिफारिश कुछ साल पहले वित्त मंत्रालय के अर्थशास्त्र मामलों के विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सेबी और RBI के प्रतिनिधियों वाली एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने की थी। लेकिन संसद के शीतकालीन सेशन में इसे पेश नहीं किया जा सका था।
भारत में क्रिप्टो निवेशकों की संख्या 10 करोड़ के पार (Crypto In India)
इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो निवेश भारत में हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या करीब 10.7 करोड़ हो चुकी है। वहीं 2030 तक क्रिप्टोकरेंसी में भारतीयों द्वारा निवेश बढ़कर 24.1 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है। क्रिप्टोकरेंसी का बाजार जोखिमों से भरा है। इसमें उतार-चढ़ाव काफी रहता है। इसमें निवेशक चंद पलों में मालामार भी हो जाते हैं तो वहीं दूसरे ही पल कंगाली की नौबत भी आ जाती है। लेकिन दुनियाभर में क्रिप्टो के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता