Cryptocurrency Fall
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मची उथल पुथल से क्रिप्टोकरेंसी का बाजारा भी अछूता नही रहा। यहां भी लगातार गिरावट का दौर जारी है और अब निवेशक ऐसे समय सेफ जोन जाने की ओर तालाश कर रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में ररिवार यानी 12 जून को अधिकांश क्रिप्टो लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक क्रिप्टो दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी बिटक्वाइन पिछले 24 घंटों के अंतराल में 6 फीसदी से ज्यादा से गिरावट पर कारोबार करती दिखाई दे रही है और यह इस समय 27 हजार डॉलर पर कारोबार कर रही है। अगर इसमें पिछले सात की गिरावट की बात करें तो 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है।
अब इतने पर आया क्रिप्टो का मार्केट कैप
coinmarketcap.com के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक आज ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 कैप 1.13 लाख करोड़ डॉलर पर है, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.09 प्रतिशत कम है. कुल क्रिप्टो मार्केट वैल्यूम पिछले 24 घंटे में 71.55 अरब डॉलर का रहा, यह 6.14 प्रतिशत बढ़ा है। क्रिप्टो की सबसे बड़ी मुद्रा बिटक्वाइन में पिछले 24 घंटों में 6.45 फीसदी की गिरावट के साथ अब यह 27,427.90 हजार डॉलर पर ट्रेड कर रही है। गत सात दिनों के अंदर बिटक्वाइन 7.90% तक गिर चुकी है।
Ethereum, Tether, कार्डानो आदि में गिरावट
क्रिप्टो की दुनिया की अन्य बड़ी करेंसी के बात करते तो Ethereum, Tether, गिरावट के साथ लाल निशान पर बनी हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट Ethereum में दिखाई दी है। पिछले 24 घंटों में यह करेंसी 13.05 फीसदी की गिरावट के साथ $1,452.26 पर कारोबार कर रही है। पिछले 7 दिनों में इसमें 19.12% नीचे हुई है। इस दौरान Tether में 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ $0.999 पर कारोबार कर रही है। BNB में 11.82 फीसदी की गिरावट के साथ $255.50 पर बनी हुई है। बीते 7 दिनों इसमें 14.36 फीसदी की गिरावट आई है।
USD Coin बीते 24 घंटों में 0.04% की गिरावट के साथ $0.9999 पर ट्रेड कर रही है। वहीं, कार्डानो 10.9% की भारी गिरावट के साथ 0.522211 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सोलाना 13.6% और गिरकर 32.43 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. रविवार की सुबह डॉगकोइन 12.8% गिरकर $0.066169 पर आ गया, जबकि शीबा इनु 13.4% गिरकर $0.00000886 पर आ गया.
इस वजहों से आई क्रिप्टो बाजार में गिरावट
आपको बता दें कि क्रिप्टो की कीमतें में गिरावट का सिलसिला पिछले नंवबर माह से जारी है। टेरायूएसडी (यूएसटी) और लूना क्रिप्टोकरेंसी के कोलैप्स के बाद गिरावट काफी तेज हो गई है. इसके परिणामस्वरूप क्रिप्टो मार्केट में 10 अरब का नुकसान हुआ है। दुनियाभर के शेयर मार्केट के साथ-साथ इस समय क्रिप्टो मार्केट का सेंटीमेंट भी खराब चल रहा है, जिसके चलते बिटक्वाइन, डॉगक्वाइन और ईथर जैसी प्रमुख करेंसी आधे तक गिर चुकी हैं।
संबंधित खबरें:
निवेशकों का क्रिप्टोकरेंसी से मोहभंग, हो रही भारी गिरावट, बिटक्वॉइन 50 फीसदी तक चुकी गिर