इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Cryptocurrency Index : क्रिप्टो सुपर एप क्रिप्टोवायर ने घोषणा की है कि वह देश का पहला क्रिप्टोकरेंसी सूचकांक आईसी 15 जारी करेगा।
क्रिप्टोवायर के अनुसार सूचकांक दुनिया के प्रमुख क्रिप्टो बाजारों (Exchange) पर सूचीबद्ध व्यापक रूप से कारोबार वाली शीर्ष 15 क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन पर नजर रखेगा और उसे मापेगा।
यह सूचकांक 80% से अधिक बाजार गतिविधियों पर गौर करेगा। इस प्रकार से मौलिक रूप से यह संबंधित बाजार की वास्तविक स्थिति को सामने लाएगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
बता दें कि कुछ साल से क्रिप्टोकरेंसी एक संपत्ति वर्ग के रूप में उभरा है। इसकी स्वीकार्यता बढ़ने के साथ ही लोगों की इसमें रुचि बढ़ रही है।
बयान के अनुसार क्रिप्टोवायर (cryptowire) की सूचकांक संचालन समिति हर तिमाही में इसे पुन:संतुलित करेगा, उस पर नजर रखेगी और उसे क्रियान्वित करेगी।
समिति में क्षेत्र के विशेषज्ञ, उद्योग से जुड़े लोग और शिक्षाविद् शामिल हैं। सूचकांक का आधार मूल्य 10,000 तय किया गया है तथा आधार तिथि 1 अप्रैल, 2018 है।
सूचकांक आईसी 15 में बिटकाइन, एथेरियम, एक्सआरपी, लाइटकाइन, बिनांस काइन, सोलाना, टेरा और चेनलिंक जैसी क्रिप्टोकरेंसी शामिल की गई हैं। Cryptocurrency Index
Read More : Offline Digital Payment आरबीआई ने दी आफलाइन डिजिटल भुगतान की अनुमति
Read More : IRDA Instructions कोविड स्वास्थ्य बीमा पालिसी में ओमिक्रान के इलाज का खर्च होगा शामिल
Read More : ITR Filing Options नहीं भर पाए आईटीआर तो अब है यह आप्शन
Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण
Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी