- Advertisement -
CSK IPL 2022
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
आईपीएल के शुरू होते ही लोगो को आईपीएल का तो जैसे बुखार सा ही चढ़ जाता है और भारत में लगभग हर घर में आईपीएल देखा ही जाता है। क्या आम क्या खास सभी इस वक्त इसी के रंग में रंगे हुए हैं, आईपीएल में खेलने का सपना सभी का खिलाड़ियों का होता है, लेकिन एक प्लेयर ऐसा भी है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी इससे बाहर है।
पहले सीजन से ही फैंस के दिलों पर राज करने वाले इस खिलाड़ी को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। ऐसे में खबरें भी निकल कर आ रहीं हैं कि यह स्टार प्लेयर आईपीएल के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का एलान
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को इस बार सीएसके की टीम ने रिटेन नहीं किया था। उसके बाद मेगा ऑक्शन में रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। अब सुरेश रैना कमेंट्री कर रहे हैं और उनके आईपीएल में वापसी की उम्मीदें भी न के बराबर हैं। पिछले 2 सीजन से उनका फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा, उनके बल्ले से रन बिल्कुल भी नहीं निकल रहे। ऐसे में वो जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
सुरेश रैना को उन चुनिंदा खिलाड़ियों में गिना जाता है जो महेंद्र सिंह धोनी के खास हैं। बात मैदान के अंदर की हो या बाहर की, इन दोनों खिलाड़ियों की जुगलबंदी हमेशा देखने को मिलती है। (Chennai Super Kings)
धोनी का उत्तराधिकारी माने जाने वाले रैना
सुरेश रैना अपने वक्त में इतने शानदार बल्लेबाज रहे हैं कि न सिर्फ CSK बल्की भारतीय टीम में भी उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। उन्होंने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के लिए 5000 से भी ज़्यादा रन बनाए हैं। सुरेश रैना CSK की रीढ़ की हड्डी थे, और मिलिड ऑर्डर में मजबूत नींव रखते थे।
सुरेश रैना (Suresh Raina) 2008 में ही चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए। वह हमेशा ही बड़ी और विस्फोटक पारी खेलने के जाने जाते रहे हैं। आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा रने बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली (Virat Kohli), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही हैं।
CSK ने साथ छोड़ दिया
पिछले IPL सीजन उन्होंने रन भले ही ना बनाएं हो मगर फील्डिंग के वक्त सुरेश रैना की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती हैं। वह दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्स में शुमार हैं। आईपीएल 2020 में वह निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए थे। वही, सीजन 2021 में उनका बल्ला खामोश ही रहा और वह रन बनाने में बिल्कुल विफल रहे।
इस दौरान उन्होंने केवल 160 रन बनाए। यहां तक कि आख़िरी सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी थी। लोगों का मानना है कि उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है। ऐसे हर शायद ही उनके फैंस को वह फिर से मैदान पर दिखें।