Friday, December 1, 2023
Friday, December 1, 2023
HomeBusinessवेगस, केडब्लू दिल्ली 6, स्पेक्ट्रम मॉल व ओमैक्समें डांडिया और गरबा की...

वेगस, केडब्लू दिल्ली 6, स्पेक्ट्रम मॉल व ओमैक्समें डांडिया और गरबा की धूम

- Advertisement -

खरीदारी और मनोरंजन के सर्वोत्तम स्थल दिल्ली में द्वारिका स्थित वेगस मॉल में दो दिनों से चली आ रही डांडिया नाइट संपन्न हो गया। 21 और 22 अक्टूबर 2023 को आयोजित डांडिया नाइट्स का समापन शानदार तरीके से हुआ।

इस दौरान मनमोहक नृत्य मंडली इम्मोर्टल डांस वर्ल्ड ने पारंपरिक डांडिया और गरबा नृत्यों के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। यहां आए विजिटर्स ने नृत्य, संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया और डांडिया नाइट के इस रात को यादगार बनाया।

डांडिया नाइट के दौरान लोकप्रिय गायक बी स्टार और उर्वशी अरोड़ा के लाइव संगीत प्रदर्शन ने भी भीड़ को मधुर धुनों पर झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान विजिटर्स के लिए भारतीय स्नैक्स और व्यंजनों का स्वाद पेश करने वाले विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल भी लगाए गए।

डांडिया नाइट को लेकर वेगस मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा, “हमें वेगस में डांडिया नाइट्स में अपने विजिटर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह देखकर खुशी हुई। डांडिया नाइट्स के इन दो रातों ने एकजुटता और उत्सव की भावना को सामने लाया है जो कि नवरात्रि का प्रतिनिधित्व करती है। हमारी टीम ने भी फेस्टिवल को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। हम उन सभी के आभारी हैं जो लंबे समय तक याद रखी जाने वाली यादें बनाने में हमारे साथ शामिल हुए। हम आगामी फेस्टिवल्स को इसी भावना से आयोजित करेंगे और अपने सम्मानित कस्टमर्स के साथ उनका आनंद लेंगे।

नोएडा के सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में डांडिया नाइट शो का आयोजन किया गया जहां पंजाबी गाने पर लोग जमकर थिरके। डांडिया नाइट का शो शाम छह बजे जैसे ही शुरू उसके कुछ देर बाद ही लोगों में उत्साह बढ़ता गया। देखते-देखते डांडिया नाइट शो ने ऐसा समा बांधा कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। यहां आए सभी प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ‘डांडिया नृत्य’ का आनंद लेकर रोमांचित नजर आए। डांडिया डांस के दौरान डीजे नाइट और पंजाबी गाने ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया।

इस कार्यक्रम को लेकर स्पेक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) अजेंद्र सिंह ने कहा, “हम स्पेक्ट्रम मेट्रो में अपने विजिटर्स को विविध मनोरंजन विकल्प प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डांडिया और गरबा नाइट खुशी फैलाने और हमारी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। उन्होंने कहा कि डांडिया नाइट शो में हिस्सा लेने आए परिवारों को एक साथ आते देख हमें बहुत खुशी हुई।”

ग्रीन आर्क और मेट्रोविले में झूमे लोग
ग्रेटर नोएडा की एसकेए ग्रीन आर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसाइटी में डांडिया का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग जमकर डांडिया की मस्ती में झूमते नजर आए। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर एसकेए ग्रीन आर्क, ग्रीन मेंशन, मेट्रोविले और स्कारडी सोसाइटी में डांडिया नाइट्स कार्यक्रम हुआ। इस दौरान डीजे पर जमकर लोगों ने डांडिया और गरबा किया। एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि नवरात्र और दीवाली जैसे त्योहार लोगों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। सोसाइटी में डांडिया जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोग एक दूसरे से तो जुड़ते ही हैं साथ ही अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं।

ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसाइटी में नवरात्र के उपलक्ष्य में डांडिया का आयोजन किया गया। जहां सोसाइटी के निवासियों ने बड़ी तादात में डांडिया नाइट का आनंद लिया ।

सोसाइटी के प्रोग्राम मैं 100 से अधिक लोग ने डीजे के गानों पर जमकर झूमे। पारंपरिक परिधानों में सजे धजे लोगों ने डीजे की धुन पर ज़ोरदार नृत्य किया । सोसाइटी में खाने और शॉपिंग का भी प्रबन्ध किया गया, जिसका लुत्‍फ निवासियों ने चाव से उठाया ।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर लुधियाना के सेंट्रल पार्क स्थित  ओमेक्स रॉयल रेजीडेंसी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। ओमेक्स ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक, फूड और अन्य एक्टिविटी शामिल रही। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में 6000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। एंकर नैना और पंकज मेहता ने मंच संचालन किया।

ओमेक्स ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “डांडिया नाइट उत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे हमें बेहद खुशी हो रही है, खरीदारों के चेहरे पर खुशी बिखेरना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम की सफलता में हमारे खरीदारों और उनके परिवारों का विशेष योगदान है। कार्यक्रम में परेड, भांगड़ा, फ्री स्टाइल व बॉलीवुड स्टाइल डांस और लाइव बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीत की धुनों जमकर थिरके। लाइव बैंड प्रीतिका भसीन (स्टार वॉयस ऑफ इंडिया फाइनलिस्ट 2019) और हनीत तनेजा (स्टार परिवार फाइनलिस्ट) तथा डीजे अमन (निक) ने लोगों का मन मोह लिया। महिलाओं ने मेहंदी, नेल आर्ट, टैटू और बच्चों के खेलने का क्षेत्र, लाइव कार्टून चरित्र, सेल्फी बूथ का लुत्फ उठाया। इसके अतिरिक्त ‘द मोेस्ट ब्यूटीफुल स्माइल, बेस्ट ड्रेस्ड मैन और वूमेन, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, जूनियर गरबा गर्ल, द क्यूटेस्ट कपल, गरबा किंग और क्वीन, गरबा किंग और गरबा गुरू ‘ जैसी प्रतियोगिताओं का आय़ोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR