Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeKaam ki BaatDecember Bank Holidays 2021 अगले महीने दिसम्बर में 12 दिन बंद रहेंगे...

December Bank Holidays 2021 अगले महीने दिसम्बर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

december bank holidays 2021 बैंक ग्राहकों के लिए यह जरूरी खबर है, क्योंकि अगले महीने दिसम्बर 2021 में 12 दिन बैंकों का अवकाश है। यदि आपको बैंक में काम है और वो भी दिसंबर के महीने में तो अपने काम समय से निपटा लें। क्योंकि कई दिन ऐसे रहें जब बैंक में ताला लटका नजर आएगा।

हालांकि आरबीआई के दिशानिदेशों के अनुसार देश भर में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे। आरबीआई इन श्रेणियों परक्राम्य लिखत अधिनियम, अवकाश, वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश, और बैंकों के खाते बंद करना के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा करता है।
दरअसल, छुट्टियां राज्यों के अनुसार दी जाती हैं।

इसमें सप्ताहांत की छुट्टी भी शामिल है। आपको बता दें कि हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। कुछ छुट्टियां लोकल हैं, इसलिए जिस राज्य में यह त्योहार मनाया जाता है, केवल वहीं बैंक को बंद रखा जाता है। आइए बैंकों में होने वाली छुट्टी पर नजर डाल लेते हैं। Bank Holiday

यहां आपके शहर में दिसंबर के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी सूची है (december bank holidays 2021)

3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर का उत्सव (कनकदास जयंती / सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व) (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थम की पुण्यतिथि (शिलांग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरू और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस उत्सव (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नोंगबाह (शिलांग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – नए साल की पूर्व संध्या (आइजोल में बैंक बंद)

VLCC IPO महिला कारोबागी लूथरा की कंपनी VLCC जारी करेगी नए आईपीओ, आ सकते हैं दिसंबर के अंत में

Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR