Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeBusinessCryptocurrency नहीं रूक रही क्रिप्टो करेंसी में गिरावट, बिटक्वाइन का तो बुरा...

Cryptocurrency नहीं रूक रही क्रिप्टो करेंसी में गिरावट, बिटक्वाइन का तो बुरा हाल, जानिए किन वजहों से हो रही गिरावट

- Advertisement -

Cryptocurrency

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बादशाह का तमगा हासिल कर चुकी बिटक्वाइन अपने निवेशकों काफी रूला रही है। पिछले छह महीने इस करेंसी ने जो गिरावट का सिलसाल जारी हुआ है वह अभी जारी है। सोमवार को भी बिटक्वाइन में गिरावट दर्ज हुई है। बिटक्वाइन 24 जुलाई, 2021 के बाद से 33,863 डॉलर के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें करीब 22 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

निम्न मूल्य को ओर जा रहा बिटक्वाइन 

बिटकॉइन का मार्केट कैप 64200 करोड़ डॉलर तक गिर गया है। क्रिप्टो करेंसी मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ डॉलर का था। इसमें अकेले बिटक्वाइन की 40 फीसदी की हिस्सेदारी थी। मौजूदा समय बिटक्वाइन निम्न मूल्य की ओर जा रहा है। यह पिछले साल जुलाई में 29,807 डॉलर पर था।

Cryptocurrency

अन्य क्रिप्टो मे भी गिरावट

बिटक्वाइन के अलावा क्रिप्टोकरेंसी में अन्य करेंसी की बात करें तो इनमें भी दिरावट जारी है। altcoin में भारी गिरावट के साथ Ethereum में 31 फीसदी से अधिक गिराटव  दर्ज की गई है। इसके अलावा Binance Coin में 28 प्रतिशत की गिरावट  दिखाई दी है। वहीं, CoinMarketCap के अनुसार, Cardano में 35 प्रतिशत, XRP में 29 प्रतिशत और Solana में सबसे ज्यादा 40 फीसदी की गिरावट देखने के मिली है।

इन कारणों से गिरा रहा क्रिप्टो बाजार

क्रिप्टोकरेंसी बाजार मे नजर रखने वाली एक विशेषज्ञ का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया नीतिगत घोषणाओं का दुनिया भर के वित्तीय बाजारों पर प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा, रूस और चीन ने भी अपने घरेलू बाजारों में क्रिप्टो पर लगाम लगाने की दिशा में कदम उठाने की घोषणा की है।

Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन में बने जंग के हालात, दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR