इडिया न्यूज,नई दिल्ली।
देश में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत भारी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस (Covid-19 Update) के नए मामलों ने जो रफ्तार पकड़ी थी वह आज थोड़ी कम होती दिखाई दे रही है। हालांकि उसके बाद भी नए केसों की संख्या तीन हजार आंकड़ों को पार किये हुए थीं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 3,157 नए मामले सामने आए दिखाई दिये हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है। अब धीरे धीरे देश में महामारी से संक्रमित होकर मौतों की संख्या में भी कमाई आने लगी है,जोकि पिछले दिनों यह संख्या 50 से लेकर 60 तक बनी हुई थी।
सक्रिय मामलों में आई कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को दी गई रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में देश मे 2,723 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कुल 4,25,38,976 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलें में कमी आने के बाद अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,500 रहे गई है। सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है और देश में लोगों की स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत पर बनी हुई है।
दैनिक सक्रिय दर 1.07 प्रतिशत
मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 189.23 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना की देश भर में 2,95,588 जांच की गई हैं और अब तक 83.82 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। देश में अब दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.07 प्रतिशत है,जबकि साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.70 प्रतिशत बनी हुई है।
दिल्ली में आए 1 हजार से अधिक नए मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी का दौरा जारी है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 1485 मामले दर्ज किए गए हैं,जबकि इस अवधि में 1204 मरीज ठीक हुई हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है।
टीम-9 से साथ योगी ने की बैठक
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/z3bN0lXRB0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलें सामने आने के बाद से योगी सरकार सख्ती में आ गई है और कड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में कोरोना को लेकर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच गौतमबुद्धनगर में 31 मई तक धारा 144 लागू की गई।
ये पढ़ें: देश में बढ़ते बिजली संकट के बीच पीक पावर शॉर्टेज पहुंची 10.77 गीगावॉट, जानें क्या कहा एक्सपर्ट्स ने