Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessFederal Bank: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी के शेयर में...

Federal Bank: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी के शेयर में गिरावट, एक्सपर्ट्स का कहना सही समय निवेश करने का

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Federal Bank: भारतीय शेयर बाजार में फेडरल बैंक के शेयर से निवेशकों को कोई खासा लाभ नहीं मिलता दिख रहा है। पिछले छह महीने इस बैंक के शेयर 80 और 100 रुपए के बीच में अपना कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इतनी गिरावट के बावजूद फेडरल बैंक के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स का कुछ अलग ही मत है। उनका कहना है कि इस शेयर में भले ही गिरावट दिख रही है लेकिन इसे मीडियम टर्म में 144 रुपए के टारगेट प्राइस इसमें खरीदारी का सही वक्त है।

भारत के बिग बुल नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक शेयर में कुछ हफ्ते पहले 100 रुपए के ऊपर के जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से आई गिरावट का प्रभाव देश की कंपनियों पर भी दिखाई दिया है. जिसके चलते इस बैंक शेयर के दामों में वृद्धि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा

120 से 144 रुपए तक का निवेश करना सही समय Federal Bank

फेडरल बैंक के शेयर पर मार्केट के एक्टपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा समय ओमिक्रोन की आंशका के बीच इसके शेयर में मुनाफावसूली होने लगी है। इसकी वजह से इसके शेयर के दाम नीच गिरकर 80 रुपए पर आ गए हैं। इस समय सही वक्त है कंपनी के शेयरों में निवेश करना। इसे शॉर्ट से मीडियम टर्म में 120 रुपये से लेकर 144 रुपये तक का टारगेट प्राइस रख कर निवेश किया जा सकता है।

शेयर में दिख सकती है अच्छी बढ़त Federal Bank

एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि इस समय कंपनी का शेयर बाजार में 81 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। और यह खरीदारी के लिए सही समय है, क्योंकि फेडरल बैंक के शेयर में आगे अच्छी बढ़त देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक इसे 98 से 100 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से खरीद सकते हैं। लेकिन अगर यह 100 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट देता है तो शॉर्ट टर्म में यह 120 रुपये तक जा सकता है।

 झुनझुनवाला के पास हैं 5 करोड़ से अधिर शेयर Federal Bank

शेयरहोल्डिंग पैटर्न से मिली जानकारी से इस समय राकेश झुनझुनवाला के पास इस बैंक के 5,47,21,060 शेयर है। जिससे की उनकी हिस्सेदारी इस बैंक में 2.64 फीसदी है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस बैंक में हिस्सेदारी 1.01 फीसदी है।

lso Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR