Market Capital
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण भारत समेत विश्वभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट चल रही है। इसी के तहत भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह टाप 10 कंपनियों में से 7 की मार्केट कैपिटल में 2.11 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है।
इस दौरान HDFC, HDFC Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक प्रभावित हुए। रूस और यूकेन के बीच बढ़ते तनाव, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच छुट्टियों से छोटे हुए सप्ताह में सेंसेक्स 1,524.71 अंक या 2.72 प्रतिशत टूट गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में 7 का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 2,11,155.03 करोड़ रुपये गिर गया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,321.79 करोड़ रुपये घटकर 7,57,610.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण (Market Capital) 35,396.59 करोड़ रुपये घटकर 4,74,593.94 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का पूंजीकरण 33,023.19 करोड़ रुपए घटकर 4,02,210.71 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 29,343.26 करोड़ रुपए घटकर 4,78,070.84 करोड़ रुपये हो गया।
बीते सप्ताह बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण (Market Capital) में भी कमी हुई। इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पूंजीकरण 28,006.22 करोड़ रुपए बढ़कर 15,73,050.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इंफोसिस का पूंजीकरण 12,470.59 करोड़ रुपए बढ़कर 7,24,913.68 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मूल्यांकन 2,034.48 करोड़ रुपये बढ़कर 13,03,989.59 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read : Puma, Paypal समेत इन कंपनियों ने बंद किए रूस में अपने स्टोर
Also Read : Market Capitalization: बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ जबर्दस्त उछाल