Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessखुदरा के बाद थोक महंगाई दर भी लुढ़की, गिरावट के बाद आई...

खुदरा के बाद थोक महंगाई दर भी लुढ़की, गिरावट के बाद आई 13.93 फीसदी पर, खाने पीने की चीचे हुई सस्ती

- Advertisement -

Decrease Wholesale Inflation in July

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में धीरे धीरे महंगाई काबू होने लगी है। जुलाई महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित (Wholesale Inflation) के जो आंकड़ें सामने आए हैं, वह राहत देने वाले हैं। जुलाई महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित गिरावट आई है। पिछले महीने देश में Wholesale Inflation 13.93 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। बीते महीने की तुलना में इसमें करीब दो फीसदी की गिरावट आई है। इससे पहले जून महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित 15.18 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। इतना ही नहीं, देश में खुदरा खुदरा महंगाई दर भी कम हुई है। जुलाई में महीने में खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है,जोकि राहत वाली बात है। खास बात यह है कि यह अपने पांच महीने के निचले स्तर पर आई है।

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री दी जानकारी

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई  में थोक मूल्य सूचकांक आधारित 13.93 फीसदी दर्ज हुआ है। इसमें जुलाई के महीने में कोर इंफ्लेशन रेट 8.3 फीसदी दर्ज हुआ है, जबकि फूड इंफ्लेशन रेट 9.41 फीसदी  था। इससे पहले जून महीने में कोर इंफ्लेशन रेट 9.2 फीसदी था और फूड इंफ्लेशन 12.41 फीसदी दर्ज किया गया था।

इन कैटिगरी के घटे दाम

इसके अलावा अन्य कैटिगरी में गिरावट आई है,जिसके चलते जुलाई महीने में थोक मूल्य सूचकांक नीचे आया है। इसमें मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट कैटिगरी में महंगाई 9.19 फीसदी से घटकर 8.16 फीसदी पर आ गई है। वेजिटेबल्स कैटिगरी में इंफ्लेशन रेट 56.75 फीसदी से घटकर 18.25 फीसदी, एग, मीट एंड फिश कैटिगरी में इंफ्लेशन 7.24 फीसदी से घटकर 5.55 फीसदी दर्ज किया है।  हालांकि अनियन इंफ्लेशन रेट माइनस 25.93 फीसदी, पोटैटो इंफ्लेशन रेट 39.38 फीसदी से बढ़कर 53.50 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि, प्राइमरी आर्टिकल इंफ्लेशन रेट 19.22 फीसदी से घटकर 15.04 फीसदी पर आ गया है। यह सब आंकड़ें जुलाई में Wholesale Inflation को कम करने के लिए सहायक साबित हुई हैं।

खुदरा महंगाई में भी आई कमी

इससे पहले जुलाई महीने के खुदरा महंगाई दर के आंकड़ें सामने आए थे,जोकि सुखद देने वाले थे। जुलाई में देश का खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले यह जून महीने  में 7.01 फीसदी पर रही थी। खुदरा महंगाई दर में गिरावट आने की बड़ी वजह खाद्य तेल की कीमत में कमी से हुई है। हालांकि हालांकि यह अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्च सीमा 6.0 फीसदी से ऊपर चल रही है।

इसको भी पढ़ें:

कश्मीर में बड़ा हादसा: जवानों से भरी बस गिरी नदी के किनारे, 6 शहीद, 30 घालय; प्रभावित परिवारों को मिलेगी हर मदद

Read More : होशियारपुर पहुंची द ग्रेट इंडिया रन, 5वें दिन धावकों ने 100 किलोमीटर दौड़ की पूरी

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR