Corona Case Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Corona virus) के कुल 2539 नए केस सामने आए हैं, जो बीते दिन से 11.7 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 1 हजार 477 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 30 हजार के करीब आ गई है। अभी 30,799 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.07 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.73 फीसदी हो गई है।
60 लोगों ने गंवाई जान
मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,132 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
बुधवार को देश में कोरोना के 2,876 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को 2,568 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 30,799 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
Also Read : March 2022 Car Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया मार्च तक दे रही है कारों में भारी ऑफर
Also Read : Stock Market में बहार, सेंसेक्स आज फिर 1000 अंक उछला