- रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया प्रदेश का हेल्थ बुलेटिन
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Delhi Corona Cases
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बढ़ रहे मामलों की वजह से सूबे में लोगों में हो रही परेशानियों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भले ही दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले में बढ़ोतरी दिखाई पड़ रही हो लेकिन लोगों को इससे घरबरने की कोई जरूरत नहीं है।
राजधानी में नए वैरिएंट ओमिक्रोम के तेजी से हो रहे संख्या में इजाफे पर केजरीवाल ने रविवार को वर्जुअल पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस पत्रकार वार्ता में केजरीवाल ने जनता से कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं। इससे संक्रमित हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
मौजूद हैं 37 हजार के ज्यादा बेड Delhi Corona Cases
इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार ओमिक्रोन वाले कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। सरकार के पास वर्तमान में प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों के बेडों का आंकड़ा देते हुए कहा कि हमारे पास कुल 37,000 ऑक्सीजन बेड हैं जिनमें से केवल 82 बेड ही ऑक्यूपाइड हैं। उन्होंने कहा कि इस नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है,बल्कि लोगों को इससे बचने के लिए नियमित तौर पर मास्क लगाना और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने की जरूरत है।
दिल्ली में आए तीन हजार से अधिक केस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 02 जनवरी को दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में रविवार शाम तक दिल्ली में 3194 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मौत हुई है।
?Delhi Health Bulletin – 2nd January 2022? #delhiFightsCorona pic.twitter.com/6m3uJ4hIeo
— CMO Delhi (@CMODelhi) January 2, 2022
6 हजार से ज्यादा इलाज के साथ 5 मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में लोगों का कोरोना से हो रहा इलाज पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 6,360 मरीजों का इलाज चल रहा है और आज रविवार को 3,100 नए मामले सामने आ सकते हैं। सभी मामले हल्के हैं और उनमें से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है।
आगे केजरीवराल ने कहा 29 दिसंबर, 2021 को जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी संख्या करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई. लेकिन इस दौरान, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या घटी है। पिछले साल 27 मार्च को दिल्ली में 6,600 उपचाराधीन मामले थे और 1,150 ऑक्सीजन बेड भरे हुए थे। उस वक्त 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे और अब बस पांच हैं।
Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर